Thursday, 1 April 2021

भाजपा बंगाल चुनाव को जीतने के लिए चुनाव अयोग और अर्ध सैनिक बलों का कर रहे दुरुपयोग

भाजपा की बंगाल में सत्ता हासिल करने की लालच ने ना केवल चुनाव आयोग बल्कि देश के अर्ध सैनिक बल की प्रतिष्ठा को दांव में लगा दिया, आजतक इन दोनो संस्थानों को भारतीय समझा जाता रहा पर नंदीग्राम में चुनाव के दिन अर्ध सैनिक बलों ने जो कारनामे दिखाए है वो लोगो चौंका सा दिया है।

नंदीग्राम में चुनाव आयोग ने चुनाव वाले दिन 144 धारा लगाकर तथा अधिक संख्या में अर्ध सैनिक बलों का प्रयोग करके भाजपा के गुंडा वाहिनी को मतदान केंद्रों को कब्जा करने और बड़े पैमाने में फर्जी वोट डालने के लिए रास्ता खोल दिया था।

भाजपा के शीर्ष नेताओं ने बंगाल के चुनाव को अपने प्रतिष्ठा के  साथ जोड़कर देख रहे है यहां तक बात समझ में आती है पर अपने सिद्धि के लिए चुनाव अयोग और अर्ध सैनिक बलों का दुरुपयोग करके अपने बाहरी गुंडा के जरिए मतदान केंद्रों को कब्जा करना उचित नही है।

No comments:

Post a Comment