पीएम मोदी का देश के लिए देखे गए आत्मनिर्भर का सपना को संक्रमण ने अंजाम तक पहुंचा दिया है । प्रयागराज के एक स्वयं सेवी संस्था आगाज फाउंडेशन ने प्रयागराज में गिरते हुए प्रबंधन को लेकर जिस प्रकार के परेशानियों को अपने फेसबुक में साझा किया वो बहुत ही निराशाजनक है।
संस्थां के मुखिया ने लिखा कि संस्था के पास लगातार हेल्पलाइन पर या अन्य कार्यकर्ताओं के पास ऑक्सिजन, बेड आदि की व्यवस्था हेतु लगातार कॉल आ रहा है जिसमे अब हमें हाथ जोड़ना पड़ रहा है क्योंकि बेड कहीं है ही नही।
अब सवाल फ़िर से शासन और प्रशासन से ही है। हॉस्पिटल में बेड नही है, दिए गए दुकानों में रेमिडीसीवेर नही है, ऑक्सिजन सिलेंडर नही है.. तो व्यवस्था किस दिशा से सुदृण होगा इसका जवाब किसी के पास नही है।
संस्था ने आगे कहा कि अगर बेड की दिक्कते लगातार हो रही है तो क्यों कोई मैरेज हॉल या किसी बड़े सेंटर पर व्यवस्था नही किया जा रहा? लगातार लोग बिना बेड बिना इलाज के मर रहे है क्या इस पर भी राजनीति ज़रूरी है। सारी कार्यवाही पेपर तक कब तक सीमित रहेगा।
No comments:
Post a Comment