Tuesday, 30 July 2019

तीन तलाक के बिल के पास होने पर मोदी सरकार और गोदी मीडिया ऐसे खुस थे मानो हिंजडे के घर विकास पैदा हुआ है

उन्नाव के रेप पीड़िता के वाहन को जिस प्रकार से रेप के आरोपी और भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वरा अपने षडयन्त्र के जरिये अपने गुर्गो की मद्द से रेप पीड़िता और उनके परिवार को योजना बद्ध तरिके से ट्रक के द्वरा कुचलने का काम किया है वो कोई चौंवकाने वाला नही था, इस घटना के पिछे निश्चित रुप से अनुमान लगया जा सकता है इसमे प्रदेश शासान की भूमिका भी अहम रही ।

https://khabar.ndtv.com/news/india/unnao-rape-victim-family-says-kuldeep-singh-forcing-to-compromise-2077356?akamai-rum=off&__twitter_impression=true&fbclid=IwAR24zwce4ThD2COVNjkoT_y6lMx1CFSz7sNfa95tv0oci9lCdYOyg8pJI5g

इस बात से प्रदेश शासन क्या इन्कार कर सकते है कि रेप पीड़िता ने आरोप लगाई थी कि कुलदीप सेंगर जेल के अंदर से धमकी भरे फोन कर कहते थे कि अगर जिंदा रहना चाहते हो तो अदालत में बयान बदल दो. वर्ना तुम्हारे साथ पुरे परिवार का खात्मा कर दिया जायेगा और साथ मे कुलदीप सेगर ने सुझाव मे दिल्ली चले जाने की बात को भी रखा था ।
मीडिया रिपोर्ट के सुत्रो से यह भी जानकारी मिली है कि पीड़िता ने धमकी वाले मामले की सूचना पुलिस प्रसासन को दिया था पर प्रदेश की पुलिस ने इस धमकी का कोई सज्ञान नही लिया ।
एक तरफ जहां पीड़िता अपने जीवन के लिये संघर्ष कर रही थी और देश के लोग सडक से संसद तक भाजपा शासन के खिलाफ आवाज बुलन्द कर रहे थे और तभी भाजपा के अवतार पुरुष मोदी ने इस मामले को दबाने या मुद्दे को बदलने के नियत से मामा सकूनी की तरह राज्य साभा मे तीन तलाक के बिल पेश ही नही किया बल्कि उच्च सदन से पास भी करा लिया।
मोदी सरकार इस बिल के पास होने पर ऐसे खुश थे जैसे सरकार ने किसी हाथी के पिछवाडे तीर मार दिया हो, हांलाकि यह बिल कभी पास ना होता अगर कांग्रेस के सभी राज्य सभा सदस्य सदन मे उपस्थित होते ।

No comments:

Post a Comment