मोदी की एक पुरानी बिमारी है कि वो
हमेशा ही खबरो मे छाये रहना चाहते है उनके प्रथम चरण के शासन का ल को देखें तो
प्रक्लपो की बौछार लगा दिये थे, Stand up India से लेकर अनगिनत India को लेकर प्रक्लपो
की फेरिसत लम्बी रही पर अगर आज आप किसी लम्बे वाली दूरबीन से खोजने जायेगे वे एक
भी नही मिलेगे क्यों कि मामला तो मोदी के फेंकने तक सिमित है |
https://hindi.news18.com/news/nation/mukhtar-abbas-naqvi-announced-scholarships-to-5-crore-minority-students-in-the-next-5-years-2094220.html?fbclid=IwAR1F5uhUeunQrypZ8jGxlAumB3KRMxkGe9dNyovejUqlXlM9_v2tJuMySoE
मेरी बातो को अगर आप विष्वास नही
करना चाहते है तो जरा इस बात का पता लगा ले कितने किसानो को जो धन राशी देने के
वादा किया था आज तक कितने किसानो को वो रकम मिल चुकी है और साथ मे यह भी पता करे
कि आज तक आयुस्मान भारत का लाभ कितने गरीब लोगो ने अब तक उठाया है ।
अगर निचे दिये खबर को ध्यान से पाढे
तो अल्पसंख्यक समाज के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण के लिए अगले पांच सालों में पांच
करोड़ विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. इतना ही नहीं इनमें आधी संख्या में
लड़कियां होंगी. मोदी सरकार ने अल्पसख्यको के नाम पर सभी अन्य धर्मो के लोगो को
रिझाने की कोशिश की गई है |
गौर से देखे तो मोदी सरकार ने इस
खबर को लोक लोकभावन बनाने के लिये 5 करोड अल्प सख्यकों को High light दम-खम के साथ किया है और तमाम अनावश्यक बातो पर बल दिया है पर पुरी
खबर मे इस बात पर चुप्पी साधे रहे कि इस योजना के तहत मोदी सरकार कितने करोड
रुपयों का आवंटन करेंगे और दूसरी तरफ मोदी सारकार इस बात पर भी सन्नाटा खींच कर
बैठ गये कि Scholarship के नाम पर एक-एक
छात्र-छात्रओ को सालाना कितनी रकम देंगे ।
हमे इस बात को बिल्कुल नही भूलना
चहिये कि पिछले बजट मे मोदी सरकार ने शिक्षा बजट को ना केवल घटाया था बल्कि शिक्षा
गला घोंटकर रख चुके है जिस फलस्वरुप JNU मे M.Phil के सीटों को घटाया बल्कि शोध करने
वाले छात्र-छात्रा के संख्या मे घोर कटौती की है ।
No comments:
Post a Comment