भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने एक बार दावा किया था कि बीजेपी अगले 50 सालों तक सरकार चलाएंगे पर उन्होंने इस दावे के पीछे उन्होंने उन संस्थानों जैसे मुख्य चुनाव आयोग, शीर्ष अदालत और तमाम संविधानिक संस्थानों के नाम गिनवाना भूल गए थे जिसके बल पर भाजपा अपना गुंडई चमकाते हुए चले आ रहे है।
पचास सालों का दावा ठोकने वाले पार्टी को बंगाल के एक महिला ममता बनर्जी ने उनके दावे का हवा ही नही निकाला है बल्कि पूरी बीजेपी को बंगाल में घुटनों के बल बैठा दिया है।
ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए केंद्र के मंत्री मंडल के साथ साथ पीएम मोदी और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्य मंत्रियों को बंगाल के लिए केंद्र के बीजेपी को अपने। नेताओं को निर्यात करना पड़ रहा है।
बंगाल में भाजपा की स्तिथि यह है मोदी और शाह को अपने रैलियों में भीड़ दिखाने के लिए पड़ोसी राज्यों से ठीकेदारों के जरिए बाहरी लोगो को भी बुलाना पड़ रहा है।
जहां तक बंगाल के प्रदेश की नेताओं की बात है उनके पास कोई ठोस मुद्दा ही नही है जिसके बल से सीएम को घेर सके दूसरे तरफ भाजपा मोदी सरकार के उपलब्धियों को गिनाने में भी असफल है।