Thursday, 3 December 2020

कृषि बिल को लेकर आम जनता आवश्यक वस्तु अधिनियम ( भंडारण नियम) के मामले को लेकर चुप क्यों है

इस बिल के पास होने से पहले आवश्यक वस्तु भंडारण के मामले में पहले जो कानून पारित किए गए थे उस कानन के हिसाब से कोई भी व्यापारी उपभोक्ता वाले वस्तुओं को होर्डिंग याने जानबूझकर किसी खाद्य सामग्री को रोक कर रखने पर पाबन्दी थी।

https://m.youtube.com/watch?feature=share&v=3EUL_f8vGJ0

यह बात सभी को पहले से पता है कि भाजपा को मूलत: बनिया की पार्टी समझा जाता रहा है लेकिन मण्डल या रामजन्म भूमि के बाद बीजेपी पर ब्राह्मणों का कब्जा हो गया है पर इसका मतलब यह नहीं है कि भाजपा बनिया समुदाय से दूर  हो गए है।

मोदी सरकार के इस नए आवश्यक वस्तु के भंडारण नियम में जो उलट फेर किया है उससे साफ पता चल रहा है कि संघ बनिया लॉबी को अपने साथ रखने पर आमादा है और एमेंडमेंट के जरिए व्यापारी या बनिया को भंडारण के लिए खुला छूठ दे दिया है ताकि वे मनमाफिक भंडारण करके होर्डिंग के जरिए कालाबाजारी करने का सुवर्ण अवसर दे दिया है।

इस नए नियम के लागू होने के बाद निश्चित रूप आवश्यक वस्तु के किल्लत देखने को मिलेंगे और जिसका सीधा प्रभाव आम जनता पर आना निश्चित है। कृषि कानून को लिंक में दिए गए वीडियो के ज़रिए समझा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment