Saturday, 31 October 2020

पुलवामा को लेकर पीएम मोदी राख में आग लगाने की कोशिश कर रहे है।

पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग के जरिए बिहार के चुनाव के दौरान इस मामले को लेकर हल्ला मचाने से भाजपा को कोई फायदा बिहार के चुनाव में होता नहीं दिख रहा है।

देश को सुरक्षित हाथों में कहने वाले भाजपा मैच फिक्सिंग बयान के जरिए खुद अपने को एक्सपोज कर चुके है। मोदी सरकार आज तक यह नहीं कह सके कि पुलवामा में 300 kg. आरडीएक्स किस रास्ते से पुलवामा तक पहुंचा था और इतने भारी मात्रा में आरडीएक्स को पहुंचाने के लिए किस सरकारी अमला ने आतंकवादियों को मदद किया था।

मोदी सरकार आज तक इस बात का खुलासा नहीं कर पाएं है पुलवामा के आतंकवादी हमले का आईबी रिपोर्ट होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना को किसके इशारे पर नजरंदाज किया गया।

साल भर बीतने के बाद भी आजतक मोदी सरकार किसी भी एक आतंकवादी को क्यों सजा नहीं दिला सके, जब कि जिन लोगो को इस मामले में गिरफ्तारी किया गया था वो सभी जमानत पर छूट चुके है और समय बीतने के साथ साथ सभी आरोपी बेदाग छूट जाएंगे।

Friday, 30 October 2020

बिहार के चुनाव में भाजपा के तोते उड़ने लगे है तो पीएम मोदी जिंदा तोते को अपने हाथ में लिए बैठे है

बिहार में दो सत्र के चुनाव अभी बाकी है पर एक बात साफ हो चुकी है जदयू और भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दे ना होने के कारण दोनों पार्टियां आरजेडी के मुखिया तेजस्वी यादव के आगे बौने दिख रहे है।

https://www.jansatta.com/national/bjp-nda-pm-narendra-modi-trolled-by-social-media-users-on-his-nature-love-with-parrots-in-kevadiya-jungle-safari/1558492/

जिस प्रकार से तेजस्वी यादव के रैलियों में भीड़ उमड़ रहा है उससे तो भाजपा के ट्रंप कार्ड पीएम मोदी के तोते उड़ते हुए दिख रहा है और यही कारण भाजपा के मुखिया तोते को हाथ में लिए बैठे है।

बिहार के चुनाव में लोगो को दिखाने के एनडीए मैदान में पर लोजपा के चिराग पासवान को अलग थलग करके भाजपा एनडीए का विभाजन कर दिया है। इस चुनाव में भाजपा दोहरी राजनीति खेलने में लगे हुए है।

भाजपा अपने राजनीतिक ड्रामेबाजी के जरिए नीतीश कुमार के वोट बैंक में ही सेंदमारी करने में लगे हुए है तभी चिराग पासवान को जदयू के उम्मीदवारों के खिलाफ उतारे है।

भाजपा की रणनीति यह है किसी भी तरह से नीतीश कुमार से सीएम पद को छीना जाए और यह तभी संभव है जब जदयू का     आंकड़ा भाजपा से कम रहे और इसी कारण भाजपा अपने वोट शेयर को चिराग पासवान के खाते में ट्रांसफर करने में लगे है।

Thursday, 29 October 2020

पुलवामा को लेकर बिहार चुनाव के समय पाकिस्तान के मंत्री के द्वारा बयानबाजी भाजपा की सोची समझी रणनीति है

जब बिहार का चुनाव भाजपा और जदयू के हाथ से जाते दिख रहा है तब भाजपा पुलवामा के घटना को दोबारा याद दिलाने के लिए पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री फवाद चौधरी से पाकिस्तान के सदन में यह कहलाया है पुलवामा की घटना को पाकिस्तान सरकार ने कराया है।

पुलवामा के घटना को घटित हुए कई साल हो चुके है, क्या कारण है बिहार के चुनाव के समय ही पाकिस्तान के मंत्री को इस प्रकार के खुलासा करना पड़ा ताकि बिहार के जनता का ध्यान भाजपा बेरोजगारी से पाकिस्तान पर केन्द्रित किया जा सके।

विश्व के सबसे धनी पार्टी भाजपा जब अरबों रुपए बिहार के चुनाव में बहा सकते है, जब भाजपा सत्ता बदलने के खेल में एमएलए के खरीद फरोख्त में अरबों रुपए के बोली लगा सकते है तब पाकिस्तान में बैठे किसी मंत्री को इस प्रकार के बयान बाजी के लिए कितने करोड़ रुपए भेजना कौन सी बड़ी बात है।