Thursday, 7 March 2019

देश ने कभी भी नही देखा इतना नीच प्रधान सेवक जो चोरी भी करे और सिना जोरी भी


पुलवामा हमले के बाद भले ही चौकीदार ने कोई सीबीआई जांच की जहमत उठाना उचित नही समझा और उसके बाद हवाई हमले ने देश के लोगो को मोदी मीडिया के सहारे राष्टृवाद के नये इतिहास गडने मे कामयाब होते दिखे रहे थे पर राफेल घोटाले के दस्तावेजो की चोरी वाली खबर ने मोदी और भाजपा को बैक फुट मे डाल दिया है ।


अच्छा खासा फर्जी राष्ट्रवाद का नाटक चल रहा था पर दूसरी तरफ उच्चतम न्यालाय ने राफेल मे बडे पैमाने मे हुये घोटाले के मामले पर Revision petition का पिटारा खोल कर चौकीदार की इज्जत का फलूदा ही निकाल डाला जिसके फलस्वरुप मोदी को बचाने के चक्कर मे पडकर देश  Attorney General (ऐजी ) ने न्यालाय को अवगत कराया कि राफेल मामले के सभी दस्तावेज गुम नही बल्कि चोरी हो चुकी है ।

एक हवाई हमले से गद-गद होकर जिसमे कुछ भी देश को हासिल नही हुआ पीएम मोदी अपने भाषणो मे यह कहते रहे कि देश उनके हाथों मे सुरक्षित है पर अब वही सरकार न्यालाय के सामने राफेल से जुडे हुए दस्तावेजो की सुरक्षित ना रख पाने का दूखडा सुना रहे है ।

कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गान्धी ने पिछले दिन अपने प्रेस वार्ता मे बहुत खुब कहा कि अगर चौकीदार ने राफेल को खरीद पर कोई घोटाला नही किया तो इस मामले जांच करा लेना चाहिये, उन्होने यह भी कहा कि सदन मे इस मामले की जांच को लेकर जीपीसी के गठन करने की बात पर चौकीदार भागते रहे ।

भले ही Attorney General ने इन दस्तावेजो की चोरी होने की खबर कोर्ट तक पहुंचाई हो पर ऐजी ने किस तारिख को चोरी हुई थी उसको बताने मे असमर्थ दिखे और ना ही Defense minster श्रीमति निर्मला सितारमन ने कोर्ट के सामने खुलासे से पहले सदन को चोरी के बारे मे कोई जानकारी क्यों नही दी और मामला जब चोरी का ही था तो क्षा मन्त्रालय ने कोई FIR क्यो नही दर्ज की । देश मे मदरसो और दुकानो मे CCTV camera  देखने को मिल जाते है पर राफेल के अहम दस्तावेजो को जिस कमरे मे रखा गया था शायद पीएम मोदी CCTV camera  लगाना भूल गये होंगे ।

इस चोरी का ठिकरा Attorney Genera नेद हिन्दु” नामक अंग्रेजी अखबार के मुखिया श्री एन.राम पर फोडा और साथ मे यह भी जोडा कि इस चोरी के पिछे उन्ही का हाथ है तो इसका मतलब तो यही हुआ कि उक्त अखबार मे राफेल को लेकर जो खुलासा किया था उसे Attorney General ने सत्यापित कर दिया है  



No comments:

Post a Comment