Monday, 4 March 2019

अमित शाह देश के चिफ ऐयर मार्शल के खिलाफ मोर्चा खोल कर क्यों बैठे है, क्यों भाजपा भारतीय सेना को निचा दिखाना चाहते है

अब चाहे पुलवामा मे आतंकवादी द्वरा हमला हो या जवाबी हवाई हमला हो पर एक बात निश्चित हो चुकी है कि इस प्रकार के कृत भाजपा द्वरा साजिसन किया गया है ताकि पिछले 4.5 वर्षो मे विकास के नाम पर चौकीदार ने कुछ भी करने मे सफल नही हुए, अब प्रधान सेवक अपने महानत्म असफलता को छुपाने के चक्कर मे पड कर अपना आखिर तुर्प के पत्ते के रुप मे पुलवामा हमला होने दिया और फिर हवाई हमले करवाकर के वा-वाही लुटने की कोशिश की ।

https://www.newsnation.in/videos/india/why-did-shah-contradict-iafs-stand-on-numbers-of-causalities-atishi-8/45639

भली ही देश के चीफ ऐयर मार्शेल ने यह बात कही कि इस ऐयर स्ट्राइक से उनका टार्गेट पुरा हो गया है पर बात समझ मे नही आ रही है क्या वायु सेना का टार्गेट केवल बम गिराना था या उनका टार्गेट आतंकवादीयों कैम्प को नस्तानाबूद करना था, जब कि लग-भग सभी International Media ने किसी भी रुप मे नुकसान होने की बात को इंकार कर चुके है ।

अगर अंतराष्ट्रीय मीडिया की बात को छोड ही दें तो Australia के International Cyber Policy Centre द्वरा छापे गये रिपोर्ट को कम से कम ऐयर चीफ मार्शेल को पढ लेना चाहिये था, जो निम्न है;

Australia's International Cyber Policy Centre questioned the government's claim that the strikes were successful after analyzing commercially available satellite imagery.

Nathan Ruser, the author of the report, 'Satellite imagery, acquired by Planet Labs Inc. on the morning of February 27 and accessed by ASPI', said, "No evidence of damage to the facility or nearby areas is visible on the images."

He also mentioned that Pakistani media had reported "multiple small craters in the vicinity", indicating that the fighter jets missed their targets.

जब अंतर्ष्ट्रीय मीडिया ने कोई जानमाल का नुकसान की बात नही किया, जब मोदी के कैबीनेट मन्त्री अहलुवालीया ने किसी भी आतंकवादी के मरने की पुष्टी नही की, जब वायु सेना के अध्यक्ष ने मरने वालो की संख्या को नही बता पाये तब किस आधार पर अमित शाह ने 250 आतंकवादी के मरने की संख्या कहां से खोज निकाला हैं इस बात को देश को बताना चाहिये ।

No comments:

Post a Comment