Monday, 4 July 2022

[ भक्तों के द्वारा शीर्ष अदालत को सुप्रीम कोठा कहे जाने के लिए मोदीसरकार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जिम्मेदार है जो सरकार के गुलाम बने रहे ]

यह अति दुर्भगाय का विषय है सुप्रीम कोर्ट के सम्मान को बीजेपी और उनके कुकुरमुत्ते भक्त नीचा दिखाने पर आमादा है, जब बीजेपी के समर्थक सुप्रीम कोर्ट को सुप्रीम कोठा कहते है तब पीएम मोदी से लेकर मोदी सरकार के मंत्री के मुंह से विरोध के शब्द तक नही निकलता है।

सुप्रीम कोठा कहकर बीजेपी उच्चतम न्यायालय को मानसिक रूप से शीर्ष अदालत की आवाज को दबाना चाहते है पर मोदी सरकार भूल रहे मोदी सरकार के नीतियों के खिआफ अनेक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और अगर इन मामलो को अदालत सुनने और न्याय करने लग जाए तो पीएम मोदी की नींद हराम हो जायेगी।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट की इस दुर्दशा के लिए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जिम्मेदार है जो पद या लोभ में आकर मोदी सरकार के गुलाम बन गए थे।

No comments:

Post a Comment