आज देश के सामने असली समस्या *द कश्मीर फाइल्स* नहीं है। यह बात एक प्रत्यक्षदर्शी इतिहासकार *अशोक पांडण्य तथा सी.म. भूपिया जी* ने स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है, कि यह फिल्म किसलिए बनवाई गई है।
https://youtu.be/rFC8_S_USjM
फिल्म कश्मीर फाइल्स की असलियत पर इतिहासकार अशोक पांडेय
इसका उद्देश्य लोगों में धार्मिक उन्माद फैलाना, और लोगों को जाति-धर्म के विवाद में इस तरह उलझा देना है कि वे विकास, शिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी, असमानता, अपराध, बलात्कार, जैसे मुद्दों को भूल जाएं, और धार्मिक उन्माद में डूब जाए। जिससे E.V.M. घोटाले और चुनाव आयोग पर उठ रहे सवाल भी अपने आप दब जाए।
यह कोई एक दिन में नहीं हुआ है। इसके पीछे पहले से एक long term Strategy काम कर रही है, कि फिल्म की पटकथा क्या होगी, सीन में क्या दिखाया जाएगा, फिल्म कब बनकर तैयार होगी, और कब रीलिज होगी, मीडिया और पेड़-ब्रोकर्स कैसे इसे प्रमोट करेंगे।
सब कुछ एक preset strategy के तहत हो रहा है लोग हमें असली मुद्दों से भटका कर धार्मिक उन्माद में उलझा रहे हैं, हमरा ध्यान भटका रहे हैं, और हमसब उसमें बुरी तरह उलझते चले जा रहे हैं, लगातार असली मुद्दों से भटक कर *द कश्मीर फाइल्स* पर ही अटके हुए हैं।
अगर हमसब को असली मुद्दों पर ध्यानाकर्षण करना है तो आज पावन पर्व होली के इस शुभ अवसर पर इसका शुभारम्भ कर देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment