जब उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का फैलाव रुक चुका है जहां प्रदेश में लॉक डाउन खत्म किया जा चुका है, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं के खोलने पर कोई रोक नहीं है, मंदिर में आवागमन में कोई रोक नहीं है ऐसे सामान्य स्तिथि में भाजपा सरकार द्वारा हिंदू धर्म के अनुष्ठानों के आयोजन पर संक्रमण के बहाने नए गाइड लाइन जारी करके शासन के अंहकारी चरित्र को दर्शाता है, यह बाते इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जनहित याचिका एक्सपर्ट श्री विजय चंद्र श्रीवास्तव ने कहा।
https://lm.facebook.com/l.php?u=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Futtar-pradesh%2Fstory-yogi-government-issued-guidelines-regarding-navratri-dussehra-and-chehallum-in-up-4621037.html&h=AT0Q6yq-jVs3DkqJIBT1-xAieN_IjymGYR6NWrUULHYhByvGP9yN1tTTUuNZ7raM3sDAW976KmDguoSbpSAgfXeEhW3DZpnBOpJWdqpHIL4yO-ylxvVJdptlUeO9TC_f9ide
गौरतलब है कि श्री विजय चंद्र श्रीवास्तव इलाहाबाद हाई कोर्ट में कोरोना संक्रमण से संबंधित जनहित याचिका के अधिवक्ता है।
श्री श्रीवास्तव ने शासन से सवाल किया है कि प्रदेश में राजनीतिक यात्रा, राजनीतिक रैलियों जो हाल में अलीगढ़ में आयोजित हुआ था क्या योगी सरकार ने कोविड संक्रमण को ध्यान में रखकर कोई गाइड लाइंस जारी किया था?
अधिवक्ता श्रीवास्तव ने कहा इस प्रकार के राजनीतिक गतिविधियों पर खुला छूट देने का विरोध हाई कोर्ट में चल रहे जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान माननीय उच्च न्यायालय के संज्ञान में लाएंगे।
No comments:
Post a Comment