Monday, 27 May 2019

ब्रिटिश शासन काल की तरह भाजपा विज्ञान / ईवीएम के दम पर 200 वर्षो तक शासन चलायेगी

भारत जैसे विशाल देश मे सभी बातें मुमकिन है और यह तब सम्भव हो पाया है जब विज्ञान / ईवीएम की अनुक्म्पा से मोदी को देश विरासात मे मिल गया है और मोदी और अमित शाह अंगद की तरह देश के चुनाव प्रणाली मे पैर जमा कर बैठ चुके है, जिसे बेदखल करना अब नामुमकिन सा लग रहा है ।

विधित हो कि भाजपा के गुरु घंटाल अमित शाह ने एक बार भविष्य वाणी किया था जिसमे उन्होने यह दावा किया था कि भाजपा अगले 50 साल तक देश मे राज्य करेगी लेकिन उस समय विरोधी दलो के अलावा आम गैर भाजपा जनता ने गंभीरता से नही लिया था पर 2019 की जादुई चुनावी परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि चमत्कारिक विज्ञान के बल पर 50 वर्ष क्या भाजपा ब्रिटिश शासन की तरह 200 साल तक राज्य करने की सम्भावना दिख रही है ।

https://freepresskashmir.com/2019/05/22/20-lakh-evms-missing-in-india-reveals-rti-manufacturers-delivered-but-eci-doesnt-have-possession/

भाजपा को बलशाली बनाने के पिछे केवल मोदी या अमित शाह का हाथ नही है बल्कि वे सभी विपक्षी पार्टियों का कुम्भकरणी निद्रा ही मुख्य वजह है और शायद यही कारण है कि मुम्बई हाई कोर्ट मे 20 लाख ईवीएम चुनाव आयोग के कब्जे से गुम होने वाले जनहित याचिका दायर होने के बावजूद भी कि सीभी विरोधी दलो ने इस मामले को ले कर कोई हल्ला संसद के सदन मे करते नही देखे गये है और ना ही इस मामले को लेकर सडक पर उतरना जरुरी समझा ।

चुनाव आयोग इतने बडे ईवीएम के घपले को छुपाकर किस पार्टी को मद्द कर रही है यह जगजाहिर हो चुकी है और दूसरी तरफ ईवीएम के निर्माताओ द्वरा कि आरटीआई के जवाब मे 20 लाख ईवीएम को चुनाव आयोग को बेचने की बात को कबूल कर चुके है ।

वैसे इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है ईवीएम के गुम हो जाने को लेकर उक्त जनहित याचिका अगले 10-15 साल तक उच्च न्यालाय और उच्चतम न्यालाय का चक्कर काटते हुए दम तोड देगी या याचिकाकर्ता का हाल जस्टिस लोया जैसा भी हो सकता है

No comments:

Post a Comment