पठान फिल्म में भगवा रंग को लेकर जिस प्रकार के विवाद बीजेपी और उनके समर्थक ने शुरू किया है उसका मूल उद्देश्य यह था किसी भी तरह से भारत जोड़ो यात्रा से लोगों के ध्यान बांटने का था पर आरएसएस और बीजेपी को इस उद्देश्य में कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है बल्कि भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का भीड़ बढ़ती ही जा रही है।
यूपी की यात्रा में अभूतपूर्व भीड़ ने आरएसएस के चंपत राय जिनकी देख रेख राम मंदिर का निर्माण चल रहा है उन्होंने ने भी भारत जोड़ो यात्रा की भूरी भूरी प्रशंसा किया है, उनकी बातों का खण्डन करने की साहस ना तो पीएम मोदी और ना ही गृह मंत्री अमित शाह ने दिखाया है।
दुसरी तरफ बीजेपी आईटी सेल ने पठान फिल्म को लेकर भगवा रंग पर जो विवाद खड़ा किया है वो आधारहीन है, ध्यान देने वाली बात यह है फिल्म के निर्माता, निर्देशक, संगीतकार, गीतकार और छायाकार सभी हिंदू समाज के लोग है और यंहा तक देश के सेन्सर बोर्ड के अधिकारी से लेकर सभी सदस्य हिन्दू समाज के साथ जुड़े हुए है तो फिर विरोध शारूख खान को लेकर किया जा रहा है।
बीजेपी और भक्तों के द्वारा पठान फिल्म के बॉयकॉट करने से नुकसान हिंदुओं का होना तय है ना कि दीपिका पादुकोण या शारूख खान को, उन्हे जो भुगतान मिलना था वो उन्हे मिल चुका है।
No comments:
Post a Comment