Monday, 21 June 2021

संक्रमण के चलते जिन गरीब परिवार के कमाऊ व्यक्ति की मौत हुई है मोदी सरकार उन परिवार को आर्थिक सहायता नही देना चाहते है

केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा देने से इंकार कर दिया है। सरकार ने ये इंकार सुप्रीम कोर्ट में दिए एक हलफनामे में किया है। सरकार का कहना है कि करोना की वजह से सरकार आर्थिक दबाव में है। स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार को बहुत पैसा खर्च करना पड़ रहा है, वहीं टैक्स वसूली भी बहुत कम हो गई है।

20 हजार करोड़ रुपये सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर खर्च के लिए सरकार पर पैसे हैं? कॉरपोरेटस के लाखों करोड़ माफ करने के लिए सरकार पर कोई आर्थिक दबाव नहीं पड़ता? सरकार ने पेट्रोल-डीजल से इतना पैसा कमा लिया है, जितना उसने अन्य टैक्सों से नहीं कमाया।

मतलब यह है कि पेट्रोल-डीजल ही सरकार के लिए कामधेनु गाय बने हुए हैं। वैसे कोरोनो के लिए 20 लाख करोड़ का पीएम केयर्स फंड किस काम आ रहा है? उस पर क्यों कुंडली मार कर बैठे हैं? क्यों उसे आरटीआई के दायरे से बाहर कर दिया है? क्यों उसका आडिट नहीं हो सकता? कुछ तो है जिसकी पर्देदारी है। परदा कभी तो उठेगा?

Friday, 18 June 2021

भाजपा बंगाल का चुनाव क्या हारे अब बंगाल को विभाजित करने पर आमादा है

बंगाल में भाजपा के ऐतिहासिक पराजय के बाद बीजेपी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चूका है अब एक खिसयानी बिल्ली कि तरह बंगाल कों दो हिस्सों में बांटने का मूड बना रहे है, उत्तर बंगाल में कुछ सीटों पर बढ़त कों ध्यान में रखकर बीजेपी उत्तर बंगाल कों बंगाल से तोडना चाहते है और नये राज्य के गठन करना चाहते है।

पर @BJP4India यूपी के विभाजन पर खामोश है, जब कि उप्र पश्चिम बंगाल से बड़ा राज्य है और इसके अलावा प्रशासनिक विफलता और प्रचलित #गुंडाराज चरम पर पहुंचा चुका है इन बातों को मद्दे नजर यूपी राज्य को अनिवार्य रूप से विभाजन की आवश्यकता है।

@MamataOfficial को बंगाल और बंगालियों को एकजुट करने के लिए सकारात्मक कदम उठाने चाहिए और पुरजोर विरोध करना चाहिए।

#BengalStandUnited