उच्चतम न्यालय मे राम जन्म भूमी और बाबरी मस्जिद को लेकर आखरी सुनवाई सम्भवत आगामी 14 मार्च को होगी पर भाजपा इस मामले मे उच्चतम न्यालय के फैसला सुनाने या आदेश निकलने के पूर्व ही एक नये नाटक राम मन्दिर को लेकर एक फर्जी “राम राज्य यात्रा” आर.एस.एस और उनके तथाकतिथ संघ परिवार वाली प्रतिष्ठानो को लेकर आयोध्या से प्रारम्भ कर चुके है I
एक बात गौर करने वाली है कि भाजपा का भगवान राम को लेकर राम राज्य यात्रा के नाम की मार्केटींग लोगो के समझ के परे है, उसका कारण यह है कि जब राम जन्म भूमी-बाबरी मस्जिद वाले मामले पर उच्च्तम न्यालय का कोई निर्णय अभी तक आया नही है तो फिर तथाकथित राम राज्य यात्रा को 41 दिनो तक 6 राज्यो मे घुमने का क्या मतलब है, क्या 6 राज्यो मे भाजपा को राम राज्य ही चाहिये और बाकी राज्यो मे क्या रावण राज्य की कामना रखते है I
देश की जनता अच्छी तरह से समझ चुकें है कि आर.एस.एस और भाजपा के लिये राम मन्दिर एक चुनावी मुद्दा तक सिमित है, हाल मे गुजरात के विधानसभा चुनाव और अन्य प्रदेशो उप चुनाव के परिणाम भाजपा के पैरो के निचे की जमीन को जबरद्स्त हिल चुके है I
http://thewirehindi.com/34523/neerav-modi-pnb-fraud-india/
आर.एस.एस इस बात को अच्छी तरह से जान चुके है मोदी जी के विकास वाली बात कोरा बकवास साबित हो चुका है और साथ मे आर.एस.एस यह भी समझ रही है कि मोदी जी के नये- पुराने जुम्लों को देश के लोग गम्भीरता से नही ले रहे है I
राम राज्य यात्रा का उद्देशय मोदी की नाकामयाबी और विकास को पैदा ना करने का मलाल को छुपाने का एक मात्र हतियार रह गया है, 6 राज्यो मे राम राज्य यात्रा को घुमाने का मतलब हिन्दी बोले जाने वाले राज्यों के लोगो को धर्म के नाम बहकाना I
भाजपा को यह समझ लेना चाहिये कि मोदी राज्य मे तमाम घोटाले हो जाने के बाद लोगो के साथ दुबारा धोका और छल कपट करके अब चुनाव नही जीता जा सकता है I इस बात का भी डर है कि मोदी जी द्वरा मुद्दो को भटकाने के लिये यह यात्रा विपक्ष पार्टीयों के विरोध के कारण भाजपा के लिये यह अन्तिम यात्रा न साबित हो जाये I
No comments:
Post a Comment