देश दुनिया मे रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ करती है पर पिछले दिन सुप्रीम कोर्ट के चार जजो ने जिस ढंग से एक ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया इसकी सूचना न केवल देश मे बल्कि दुनिया के अन्य देशो मे भी अब तक पंहुच गई होगी, कल जिस विषय पर चर्चा की गई थी तकरिबन इसी भ्रष्टाचार के विषय को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट के दलित जज श्री कूरियन ने सुप्रिम कोर्ट मे फैले भ्रष्टाचार पर उंगली रखे थे, पर आखिर हुआ क्या, सुप्रीम कोर्ट ने अपने रुतवा बनाये रखने के लिये उन्हे जेल मे डाल दिया I
उक्त चार जजों ने अपनी मन की बात मे सीजीआई द्वरा दुर्षित कार्य प्रणाली पर ही ज्यादा प्रहार किया और साथ इशारे–इशारे मे वे बातें भी कर गये जिससे सुप्रीम कोर्ट मे फैले प्रशासनिक अनिमितताओ का खुलासा हुआ I
https://twitter.com/PronobKumarRoy/status/951873516088975360
http://exposekhabar.com/judges-ke-sadak-par-aane-par-ravish-kumar-ne-diya-sandesh/?utm_source=Facebook&utm_medium=UTM1
चार जजों ने अपने जो भी बाते रखे है वह किसी भी रुप मे मोदी सरकार से लेना देना ही नही था और ना ही उक्त जजों ने मोदी सरकार के उपर कोई भी टिप्पणी की है, लेकिन जिस ढंग से उक्त कॉन्फ्रेस को लेकर मोदी के भक्त और गोदी मीडिया ने इस प्रेस वार्ता पर चिख-चिख कर अपने गंदे प्रतिक्रिया रखे है उससे एक बात साफ हो गई है कि चोर के दाढी मे कहीं न कहीं तिनका छुपा हुआ है I
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजनीतिक पार्टी ने भी अपने अपने नपी-तुली प्रतिक्रियायें दियें है, कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राहुल गान्धी ने कहा कि जजों के सवाल बेहद जरुरी सवाल है उसे नजर अन्दाज नही किया जा सकता है, जजों ने जस्टिस लोया के निधन पर भी अपने बात रखे है, जिसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज से होनी चाहिये, वहीं प्रशान्त भूषण ने कहा कि जिस तरह सीजेआई ने अपनी ताकत का दुरुपयोग किया, उससे किसी को तो टकराना ही था I
भाजपा के एमपी श्री सुब्रमण्ययन स्वमी ने कहा कि ये चारो जज काफी ईमानदार है और उन की नीयत पर सवाल नही उठाए जा सकते, उन्होने आगे कहा कि प्रधान मन्त्री को इस मामले मे दखल देना चाहिये I
ऐसा माना जा रहा है कि मोदी जी द्वरा सुप्रीम कोर्ट के कार्यप्रणाली मे दखल देने वाले मामले को लेकर मे गुप्त दखल जस्टिस लोया के निधन सम्बन्धी वाली याचिका पर पंहुच चुकी होगी, अपने एक नेता को बचाने के लिये देश के लोकतन्त्र की बली देने मे प्रधान सेवक पिछे नही हटना चाहते है I
No comments:
Post a Comment