Tuesday, 29 August 2017

मोदी जी के बहकावे मे आकर देश के प्रख्यात अधिवक्ता हरीश साल्वे करेंगे बलत्कार मामले मे फंसे बाबा राम रहीम की पैरवी- सुत्रो से खबर


‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌विगत दिवस मे मेरे द्वरा लिखे गये लेख “ट्रायल कोर्ट के फैसले का राम नाम सत्य तब हो जायेगा जिस दिन बाबा की जमानत हो जायेगी” को शायद बहुतो ने पढा होगा पर हिन्दी दैनिक अमर उजाला मे प्रकाशित खबरो की माने तो बलत्कारी बाबा राम रहीम ने अपने जमानत की तैयारी उसी दिन से शुरु कर चुके है जिस दिन उन्हे सीबीआई के विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था I

यह सभी जानते है कि बलत्कारी बाबा अपने बचाव के लिये संजिवनी के रुप मे पंजाब और हरियाणा के उच्च न्याल को ही देख रहें है और डेरा प्रमुख के पास भले ही अपनी अपील दाखिल करने का दो महिने का समय जरुर है पर वो किसी भी सूरत मे हरियाणा के सुनारीया जेल मे बहुत समय तक सड़ना नही चाहते है I

इन्ही बातो को ध्यान मे रख कर बाबा ने हाई कोर्ट मे दाखिल करने के लिये अपील याचिका का मंसौदा तैयार करली है अगर सुत्रो की माने तो शायद इसी सप्ताह सीबीआई के विशेष अदालत द्वरा पारित किये आदेशो को चुनौती की सुनवाई हो जायेगी I

आपको सुनकर शायद हैरानी हो कि बाबा राम रहीम की Appeal Petition की पैरवी देश के जाने माने सुप्रिम कोर्ट के प्रविण अधिवक्ता और देश के पुर्व Solicitor General श्री हरीश साल्वे करेंगे, उल्लेखनिय है कि जिस दिन सीवीआई कोर्ट ने बाबा को दोषी करार दिया था उसी दिन ही Appeal Petition लिखि जा चुकी थी I

अब इस मामले मे राजनीति समझने की बात यह है कि श्री साल्वे जो की एक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अधिवक्ता है वे केवल एक बलत्कारी बाबा जिसे न्यालय, मीडिया और देश के संभ्रांत और सभी नागरिक ने थुकने मे कोई कसर नही छोडी है उसके लिय पैरवी करने आयें तो यह बात कुछ हजम नही हो रही है और वो भी उच्च न्यालय मे आकर I

दरअसल बात यह की है कि भाजपा किसी भी रुप मे सीबीआई कोर्ट को मैनेज करने मे असफल रही और जिसके कारण बाबा राम रहीम को जेल जाना पडा और शायद आप लोगो ने सोशल मीडिया मे यह खबर पढ चुके है कि उनकी लडकी कह चुकी है कि हरियाणा चुनाव के पुर्व बाबा के साथ भाजपा के साथ केस को खत्म करने की डील हुई थी I

अब मोदी जी को हरियाणा मे भाजपा की लुटिया डुबने का अभास हो चुका है और इसी आशय से उन्होने श्री साल्वे को बहका कर या हाथ पैर जोड़ कर बलत्कारी बाबा की पैरवी के लिये राजी कर चुके है I

https://www.facebook.com/himusikhistan/videos/300024543805205/

No comments:

Post a Comment