Thursday, 27 June 2024

अहंकार और तानाशाही के बल पर पीएम मोदी नहीं चला सकते है सदन

आने वाले समय में पीएम मोदी जोड़ तोड़ कर कुछ समय के लिए सरकार टीडीपी और जदयू के सहयोग से चला लेंगे पर अपने अहंकार के बल पर सदन के सत्र को कैसे चला सकते है ।

https://www.facebook.com/share/p/bfUGs73LaAhkJC6N/?mibextid=xfxF2i

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का अहंकार तब सामने आया जब वो दिवांगत इंद्रा गांधी के खिलाफ सदन के पहले दिन निंदा प्रस्ताव पारित किया, जिसकी तीव्र आलोचना देश में हो रही है ।

इस बार विपक्ष के भारी संख्या होने के कारण पीएम मोदी की सारी ऐंठन धरी की धरी रह जाएगी अगर उनका तानाशाही रवैया बरकरार रखेंगे ।