Friday, 29 March 2024

[ बीजेपी कब तक सवर्णों को सर पर बैठा कर रखेगी, जब की सत्ता में लाने में गैर सवर्णों की भूमिका होती है ]

अब अगर इस चुनाव में ओबीसी, एससी और एसटी नही जागे तो अगले पांच साल तक इन तीनों वर्गो को भाजपा चक्की पिसिंग करवा देगी।

https://www.facebook.com/share/v/SFsQ8JSJgUsJB9si/?mibextid=oFDknk

नेशनल दस्तक के पत्रकार के वीडियो को ओबीसी, एससी और एसटी के युवा पीढ़ी को इस वीडियो को जरूर सुनना चाहिए।

इसमें कोई शक नही है बीजेपी ने हमेशा शिक्षा के मामले में हो या उच्च पदस्थ प्रशासनिक कार्यों में ओबीसी,एससी और एसटी की जगह सवर्णों को ज्यादा वरीयता दिया है।

Saturday, 2 March 2024

क्यों भाजपा सरकार विरोध को कुचलना चाहते है ?

मोदी सरकार और बीजेपी हमेशा विरोध से डरती है और यही हाल ब्रिटिश शासन में भी देखने को मिलता था।

https://www.facebook.com/share/r/BYVaCgMCnzuJjrt1/?mibextid=oFDknk

तभी मोदी सरकार और ब्रिटिश शासन विरोध को कुचलने का काम करते है, दोनो की दमन नीति एक जैसी है।

बीजेपी को पता है कि इस प्रकार के विरोध से उनका कुछ उखाड़ना नही है क्यों की बीजेपी के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त और ईवीएम गुलाम बने हुए है।

बीजेपी के पास तीन फाइटर जेट जैसे Ed, CBI और IT  है जो अक्सर विपक्ष पार्टी के नेताओं पर हमला चलाते रहते है।