उत्तरप्रदेश के कई शहरों जैसे बुलंदशहर, आगरा, बरेली, झांसी, मेरठ, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, देवरिया, अलीगढ़, हाथरस, गोंडा सहित अनेक शहरों में अग्निपथ योजना के खिलाफ खुलकर जमकर तोड़फोड़ किया पर समझने वाली बात यह है कि बाबा बुल्डोजर पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है और ना ही उनके बुलडोजर को हरकत में आते देखा।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=429317262112996&id=100002229160291
बिहार में युवाओं ने तो कोहराम मचाने में सब से आगे निकले और अनेक ट्रेनों के बोगियों में आग लगाने का काम किया पर फिर भी बीजेपी सरकार का बोल्डोजर एक्शन में नही आया कारण प्रदर्शनकारियों अधिकांश हिंदू थे ना कि मुस्लिम समाज के लोग।