एलेन मस्क की AI जनरेटेड टूल GROK ने पीएम मोदी,संघ और भाजपा के द्वारा फैलाए गए झूठ को जमींदोज कर दिया है।
https://m.youtube.com/watch?v=QoA2D9JHAHA
आज भारत में जिस प्रकार से GROK पर चर्चा शुरू हुई है उससे बीजेपी आईटी सेल के द्वारा फैलाए गए बड़े पैमाने में झूठे बातों और दावों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
ग्रोक ने मोदी सरकार के चूले को इतना हिला दिया है कि अब GROK को रोकने के लिए तमाम प्रकार अपवाद अपने गोदी मीडिया के जरिये ग्रोक के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाना शुरू किया है।
ग्रोक की एक खूबी है कि कोई यूजर्स गाली का प्रयोग करके सवाल पूछेगा तो ग्रोक का प्रतिउत्तर भी उसी भाषा जवाब देता है और अगर आप शालीनता से सवाल पूछेंगे तो जवाब भी शालीनता से दिया जाता है।