Friday, 21 March 2025

एलेन मस्क ने मोदी सरकार के खिलाफ क्रन्तिकारी मुकदमा डालकर सरकार को बैक फुट मे डाला

एलेन मस्क की AI जनरेटेड टूल GROK ने पीएम मोदी,संघ और  भाजपा के द्वारा फैलाए गए झूठ को जमींदोज कर दिया है।

https://m.youtube.com/watch?v=QoA2D9JHAHA

आज भारत में जिस प्रकार से GROK पर चर्चा शुरू हुई है उससे बीजेपी आईटी सेल के द्वारा फैलाए गए बड़े पैमाने में झूठे बातों और दावों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

ग्रोक ने मोदी सरकार के चूले को इतना हिला दिया है  कि अब GROK को रोकने के लिए तमाम प्रकार अपवाद अपने गोदी मीडिया  के जरिये ग्रोक के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाना शुरू किया है।

ग्रोक की एक खूबी है कि कोई यूजर्स गाली का प्रयोग करके सवाल पूछेगा तो ग्रोक का प्रतिउत्तर भी उसी भाषा जवाब देता है और अगर आप शालीनता से सवाल पूछेंगे तो जवाब भी शालीनता से दिया जाता है।

एलेन मस्क ने मोदी सरकार के खिलाफ क्रन्तिकारी मुकदमा डालकर सरकार को बैक फुट मे डाला

एलेन मस्क की AI जनरेटेड टूल GROK ने पीएम मोदी,संघ और  भाजपा के द्वारा फैलाए गए झूठ को जमींदोज कर दिया है।

https://m.youtube.com/watch?v=QoA2D9JHAHA

आज भारत में जिस प्रकार से GROK पर चर्चा शुरू हुई है उससे बीजेपी आईटी सेल के द्वारा फैलाए गए बड़े पैमाने में झूठे बातों और दावों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

ग्रोक ने मोदी सरकार के चूले को इतना हिला दिया है  कि अब GROK को रोकने के लिए तमाम प्रकार अपवाद अपने गोदी मीडिया  के जरिये ग्रोक के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाना शुरू किया है।

ग्रोक की एक खूबी है कि कोई यूजर्स गाली का प्रयोग करके सवाल पूछेगा तो ग्रोक का प्रतिउत्तर भी उसी भाषा जवाब देता है और अगर आप शालीनता से सवाल पूछेंगे तो जवाब भी शालीनता से दिया जाता है।

Thursday, 27 June 2024

अहंकार और तानाशाही के बल पर पीएम मोदी नहीं चला सकते है सदन

आने वाले समय में पीएम मोदी जोड़ तोड़ कर कुछ समय के लिए सरकार टीडीपी और जदयू के सहयोग से चला लेंगे पर अपने अहंकार के बल पर सदन के सत्र को कैसे चला सकते है ।

https://www.facebook.com/share/p/bfUGs73LaAhkJC6N/?mibextid=xfxF2i

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का अहंकार तब सामने आया जब वो दिवांगत इंद्रा गांधी के खिलाफ सदन के पहले दिन निंदा प्रस्ताव पारित किया, जिसकी तीव्र आलोचना देश में हो रही है ।

इस बार विपक्ष के भारी संख्या होने के कारण पीएम मोदी की सारी ऐंठन धरी की धरी रह जाएगी अगर उनका तानाशाही रवैया बरकरार रखेंगे ।

Friday, 29 March 2024

[ बीजेपी कब तक सवर्णों को सर पर बैठा कर रखेगी, जब की सत्ता में लाने में गैर सवर्णों की भूमिका होती है ]

अब अगर इस चुनाव में ओबीसी, एससी और एसटी नही जागे तो अगले पांच साल तक इन तीनों वर्गो को भाजपा चक्की पिसिंग करवा देगी।

https://www.facebook.com/share/v/SFsQ8JSJgUsJB9si/?mibextid=oFDknk

नेशनल दस्तक के पत्रकार के वीडियो को ओबीसी, एससी और एसटी के युवा पीढ़ी को इस वीडियो को जरूर सुनना चाहिए।

इसमें कोई शक नही है बीजेपी ने हमेशा शिक्षा के मामले में हो या उच्च पदस्थ प्रशासनिक कार्यों में ओबीसी,एससी और एसटी की जगह सवर्णों को ज्यादा वरीयता दिया है।

Saturday, 2 March 2024

क्यों भाजपा सरकार विरोध को कुचलना चाहते है ?

मोदी सरकार और बीजेपी हमेशा विरोध से डरती है और यही हाल ब्रिटिश शासन में भी देखने को मिलता था।

https://www.facebook.com/share/r/BYVaCgMCnzuJjrt1/?mibextid=oFDknk

तभी मोदी सरकार और ब्रिटिश शासन विरोध को कुचलने का काम करते है, दोनो की दमन नीति एक जैसी है।

बीजेपी को पता है कि इस प्रकार के विरोध से उनका कुछ उखाड़ना नही है क्यों की बीजेपी के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त और ईवीएम गुलाम बने हुए है।

बीजेपी के पास तीन फाइटर जेट जैसे Ed, CBI और IT  है जो अक्सर विपक्ष पार्टी के नेताओं पर हमला चलाते रहते है।

Friday, 28 April 2023

पीएम मोदी के बेटी बचाओ का भी हुआ चीर हरण, दिल्ली पुलिस यौन उत्पीडन के आरोपी का कर रहे बचाव

एक तरफ पीएम मोदी यह कहते है बेटी पढ़ाव और बेटी बचाव और दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष यह कह रहे है भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीडन के आरोपों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले शुरवती जांच आवश्यक है।

https://www.facebook.com/ultachasma/videos/6131809276940354/?mibextid=Nif5oz

आज तक जितने भी FIR दिल्ली पुलिस ने अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया था क्या उनके प्रारंभिक जांच के बाद FIR दर्ज किया था ? तब क्यों बीजेपी के एमपी बृजभूषण शरण सिंह के लिए दिल्ली पुलिस इस प्रकार की दलील सुप्रीम कोर्ट के समक्ष क्यों रखा।

गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले दिल्ली पुलिस क्यों यौन उत्पीडन के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पूर्व जांच की आड़ में बचाना चाहते है।

Saturday, 21 January 2023

सोशल मीडिया और यू ट्यूब चैनल्स से घबराई मोदी सरकार तभी उन पर नकेल डालने की कोशिश शुरू हो रही है

पिछले आठ वर्षों से मोदी सरकार की भरपूर कोशिश रही के किसी भी तरह से प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को सरकार के कब्जे में लाया जाए और पीएम मोदी के कुछ पूंजीपति मित्रों की मदद से सफल भी हुए है और कुछ मीडिया हाउस को डर दिखाकर अपने पाले में कर चुके है।

https://fb.watch/ibsHwFcmGQ/

गोदी मीडिया कभी भी बीजेपी शासित राज्यों के खबरों को नही चलाते है क्यों की अगर बीजेपी के राज्यो की खबर चला दे तो कल मीडिया हाउस पर ईडी का छापा पड़ जायेगा।

मोदी सरकार की नजर अब सोशल मीडिया और यू ट्यूब चैनल्स पर आ चुका है क्यों कि इन्ही यू ट्यूब चैनल्स में मोदी सरकार के गलत नीतियों और गंदी राजनीति पर चर्चा शुरू हो चुका है जिस कारण लोगों का रुझान सोशल मीडिया और यू ट्यूब चैनल्स में देखने को मिल रहा है।